2014 लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक अहम बैठक आज से शुरू हो रही है। यह बैठक तीन दिन तक चलेगी।
बैठक में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के अलावा लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, मुरली मनोहर जोशी, वैंकया नायडू समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।
बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। पहले दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी और दो दिन पार्टी की नेशनल काउंसिल की बैठक होगी।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
बैठक का मुख्य एजेंडा पार्टी का मिशन 272 प्लस ही होगा। इस बैठक के लिए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा दिल्ली पहुंच गए हैं। येदियुरप्पा हाल ही में बीजेपी में दोबारा शामिल हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं