विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2015

बिहार चुनाव : पैसे लेकर बाहुबलियों को टिकट दे रही बीजेपी : MP आरके सिंह का आरोप

बिहार चुनाव : पैसे लेकर बाहुबलियों को टिकट दे रही बीजेपी : MP आरके सिंह का आरोप
सांसद आरके सिंह...
पटना: बीजेपी सांसद आरके सिंह ने बिहार चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर राज्य में पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है। आरके सिंह ने कहा कि पार्टी के मौजूदा विधायकों का टिकट काटकर बाहुबलियों को टिकट दिया जा रहा है।

फ़िलहाल बीजेपी सिंह पर कार्रवाई के पक्ष में नहीं
आरके सिंह के बयान से बीजेपी ने किनारा कर लिया है। NDTV को सूत्रों के हवाले से ख़बर मिली है कि बीजेपी ने आरके सिंह के बयान को संज्ञान में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इस मामले में बयान जारी कर सकती है। हालांकि फ़िलहाल बीजेपी आरके सिंह पर किसी तरह की कार्रवाई करने के पक्ष में नहीं है। बताया जा रहा है कि आरके सिंह के समर्थकों को टिकट नहीं दिया गया है, जिसकी वजह से वो पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं।

सोच-समझकर होता है बीजेपी में टिकट बंटवारा : राजनाथ
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि 'बीजेपी में टिकट का बंटवारा सोच समझकर किया जाता है और बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी।' वहीं, बीजेपी नेता नलिन कोहली ने सिंह के बयान को अनुचित करार देते हुए कहा कि 'ये उनकी निजी राय हो सकती है।'

लोग भाई-भतीजों के लिए टिकट चाहते हैं : सुशील मोदी
उधर, बीजेपी के बिहार में वरिष्‍ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि 'आरके सिंह के आरोप बेबुनियाद है। चुनाव के वक्‍त हजारों फोन आते रहते हैं। लिहाजा, कितनों के जवाब दिए जाएं। लोग अपने समर्थकों और भाई-भतीजों के लिए टिकट चाहते हैं।'

जी-हुजूरी न करने वालों की टिकट काटी जा रही है : आरके सिंह
दरअसल, पार्टी में टिकट वितरण पर सवाल उठाते हुए आरके सिंह ने कहा कि, 'जिस तरह टिकट बंटवारा हुआ, मुझे लगा कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी में दम हैं। आप अपराधियों को टिकट दे रहे हैं। उन मौजूदा विधायकों की टिकट काटी जा रही है, जो नेताओं की जी-हुजूरी नहीं करते। आखिर, अपराधियों को टिकट देकर बिहार को साफ प्रशासन कैसे दिया जा सकता है। फिर हममें और लालू में क्‍या फर्क रह जाएगा। टिकट बंटवारे के दौरान मैंने सुशील मोदी को भी फोन किया था, लेकिन उन्‍होंने फोन नहीं उठाया।' सिंह ने आगे कहा, 'टिकट बंटवारे में मेरी राय नहीं ली गई, लेकिन मैंने खुद पार्टी से साफ छवि वाले व्‍यक्ति को टिकट देने की बात कही थी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार चुनाव 2015, बीजेपी सांसद आरके सिंह, टिकट बंटवारा, बीजेपी, सुशील मोदी, बिहार, BiharPolls2015, BJP MP RK Singh, Ticket Distribution In BJP, BJP, Sushil Modi, Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com