बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने शुक्रवार को एक विवादित बयान देते हुए कहा कि उन्हें पणजी में एक परिधान की दुकान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हिडन कैमरा दिखाई देने से उठे विवाद से बेंगलुरु में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के कवरेज को दबाने के लिए दाल में कुछ काला लग रहा है।
लेखी ने ट्वीट किया, क्या मुझे बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को दबाने को लेकर दाल में कुछ काला लग रहा है... बैठक को कवर नहीं करने के प्रयास किए जा रहे हैं और उसकी बजाय कुछ अन्य बेकार मुद्दों को कवर किया जा रहा है?
बीजेपी सांसद के ट्वीट ने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के विवादास्पद ट्वीट की याद दिला दी, जो उन्होंने पाकिस्तान के उच्चायोग में पाकिस्तान दिवस समारोह में भाग लेने के बाद किए थे, जहां कई कश्मीरी अलगाववादी नेता मौजूद थे।
लेखी ने कुछ ही देर बाद एक अलग पोस्ट में लिखा, मेरे पिछले ट्वीट पर प्रतिक्रिया के रूप में मैं यह सोच जाहिर करती हूं कि एक स्टोरी खबर के तौर पर प्रासंगिक है और दूसरी चर्चा के विषय के रूप में। मेरा सवाल स्मृति जी को लेकर नहीं, बल्कि मीडिया के जोर पर है।
वीके सिंह के ट्वीट के अर्थ को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। खासतौर पर उनसे यह आशय निकाला गया था कि क्या केंद्रीय मंत्री ने उस समारोह में शामिल होने के लिए कहे जाने पर नाखुशी जताई थी, जहां कश्मीरी अलगाववादी नेता मौजूद थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं