विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2014

महाराष्ट्र का मुद्दा निपटाने के बाद दिल्ली पर फैसला करेगा बीजेपी नेतृत्व

महाराष्ट्र का मुद्दा निपटाने के बाद दिल्ली पर फैसला करेगा बीजेपी नेतृत्व
दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद केंद्र और बीजेपी नेतृत्व दिल्ली में राजनीतिक अनिश्चितता खत्म करने पर अंतिम फैसला करेगा।

उपाध्याय ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) की इन आलोचनाओं को खारिज कर दिया कि बीजेपी दिल्ली में नए सिरे से चुनाव कराने से भाग रही है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि देश भर में उसे लोगों का विश्वास मिल रहा है। उन्होंने कहा, कुछ फैसले महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद लिए जाएंगे। राजनीतिक स्थिति जल्द ही साफ होगी।

उपाध्याय ने कहा कि चुनाव आयोग ने दिल्ली के तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों की घोषणा की है। इसका मतलब यह नहीं कि बीजेपी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से भाग रही है। उनका कहना था कि जब भी ताजा जनादेश लिया जाएगा, बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संवैधानिक आवश्यकता है। यह दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बारे में बीजेपी के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करता। वास्तव में कांग्रेस और 'आप' चुनाव के लिए तैयार नहीं हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
महाराष्ट्र का मुद्दा निपटाने के बाद दिल्ली पर फैसला करेगा बीजेपी नेतृत्व
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com