विज्ञापन
This Article is From May 24, 2014

शत्रुघ्न सिन्हा चेकअप कराने के लिए अस्पताल में भर्ती

शत्रुघ्न सिन्हा चेकअप कराने के लिए अस्पताल में भर्ती
शत्रुघ्न सिन्हा का फाइल चित्र
मुंबई:

पिछले साल बायपास सर्जरी कराने वाले अभिनेता और बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा शनिवार को नियमित चेकअप के लिए मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हुए।

अपने आवास पर रंग-रोगन के काम की वजह से श्वास संबंधी तकलीफों के कारण पिछले साल जुलाई में शत्रुघ्न सिन्हा को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हृदय धमनी में ब्लॉकेज के कारण उनकी बायपास सर्जरी हुई थी।

कोकिलाबेन अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ. राम नारायण ने कहा, सघन चुनाव प्रचार और लोकसभा चुनावों में जीत के बाद सिन्हा नियमित अवधि पर होने वाले चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। सभी टेस्ट सामान्य हैं और आज उन्हें बाद में छुट्टी दे दी जाएगी।

इससे पहले, सिन्हा के बेटे लव ने बताया कि उनके पिता ठीक हैं और नियमित चेकअप कराने के लिए अस्पताल आए हैं, क्योंकि पिछले साल उनकी बायपास सर्जरी हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शत्रुघ्न सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा अस्पताल में, Shatrughan Sinha, Shatrughan Sinha Health Problem, Shatrughan Sinha In Hospital
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com