Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अरविंद केजरीवाल की आईएसी ने कुमार को जवाब में कहा है कि राज्य में उनकी सरकार है तो वह खुद ही इस मामले में पूरी जानकारी एकत्र कर सकते हैं और सार्वजनिक कर सकते हैं।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के उपाध्यक्ष शांता कुमार ने अरविंद केजरीवाल को एक खत लिखा है। इस खत में शांता कुमार ने रॉबर्ट वाड्रा के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने के लिए केजरीवाल की प्रशंसा की है। साथ ही उन्होंने केजरीवाल से गुजारिश की है कि हिमाचल में प्रियंका गांधी की संपत्ति के मसले को भी लोगों के सामने लाएं। शांता कुमार के मुताबिक प्रियंका के नाम शिमला में करोड़ों की प्रॉपर्टी है।
शिमला में भी इस परिवार की प्रोपर्टी में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी वरिष्ट नेता शांता कुमार ने जांच की मांग की है। शिमला के छराबड़ा में हाई सिक्युरिटी जोन में राष्ट्रपति निवास के पास प्रियंका गांधी वाड्रा ने नाम से १० हेक्टयर के करीब भूमि है और इसमें प्रियंका निर्माण कार्य करा रही है।
गोरतलब है कि शिमला में प्रियंका गांधी वाड्रा के हिमाचल सरकार ने दो बार जमीन लेने की इजाजत दी है। वर्ष 2007 में वीरभद्र सिंह सरकार ने 4.25 हेक्टेयर और जुलाई 2011 में धूमल सरकार ने 4097 हेक्टयर भूमि लेने की इजाजत दी।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश किराएदार और भूमि सुधार कानून के अनुसार गैरहिमचाली लोग राज्य में जमीन नहीं खरीद सकते हैं।
वहीं, अरविंद केजरीवाल की आईएसी ने कुमार को जवाब में कहा है कि राज्य में उनकी सरकार है तो वह खुद ही इस मामले में पूरी जानकारी एकत्र कर सकते हैं और सार्वजनिक कर सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
BJP Leader Shanta Kumar, Arvind Kejriwal, Priyanka Gandhi Property, प्रियंका गांधी की संपत्ति, भाजपा नेता शांता कुमार, अरविंद केजरीवाल