भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता ओपी धनकड़ के उस बयान पर खासा बवाल मचा हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में बीजेपी की सरकार आती है, तो राज्य का कोई भी नौजवान कुंवारा नहीं रहेगा और वह बिहार से लड़कियां लाकर उनकी शादी रचाएंगे।
बीजेपी राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष धनकड़ ने यह बयान नरवाना में एक सभा के दौरान दिया। हरियाणा में लिंगानुपात यानी लड़कों के मुकाबले लड़कियां की संख्या देश में सबसे कम यानी 1000 पुरुषों पर 879 महिलाएं हैं, जिसकी वजह से यहां अविवाहितों की शादी एक सामाजिक समस्या बनती जा रही है।
धनकड़ के इस बयान को विभिन्न संगठनों ने आपत्तिजनक बताते हुए विरोध जताया है। हालांकि धनकड़ ने सफाई में कहा कि उनकी मंशा सम्मानित तरीके से शादी और उन्हें सुरक्षा देने को लेकर था, जिसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं