विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2016

आनंदीबेन के इस्तीफे पर बोले केजरीवाल- गुजरात में 'आप' से बुरी तरह डरी हुई है बीजेपी

आनंदीबेन के इस्तीफे पर बोले केजरीवाल- गुजरात में 'आप' से बुरी तरह डरी हुई है बीजेपी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने जैसे ही अपने फेसबुक पेज पर इस्तीफा देने की पेशकश की, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तुरंत ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी गुजरात में आम आदमी पार्टी से बुरी तरह डरी हुई है. उन्होंने कहा कि आनंदीबेन का इस्तीफा 'आप' की बढ़ती लोकप्रियता का नतीजा है.

केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में यह भी कहा कि आनंदीबेन पटेल का इस्तीफा गुजरात में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में आम आदमी पार्टी की जीत है. गौरतलब है कि गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी पहली बार चुनावी समर में उतरने जा रही है.

केजरीवाल हाल के दिनों में गुजरात में चुनावी अभियान भी शुरू कर चुके हैं और उन्होंने राज्य में कथित भ्रष्टाचार और दलितों पर अत्याचार को लेकर आनंदीबेन सरकार पर जमकर हमला बोला था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आनंदीबेन पटेल, अरविंद केजरीवाल, गुजरात मुख्यमंत्री, बीजेपी, गुजरात, गुजरात विधानसभा चुनाव 2017, आम आदमी पार्टी, Anandiben Patel, Arvind Kejriwal, Gujarat CM, BJP, Gujarat, Gujarat Assembly Polls 2017, Aam Aadmi Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com