बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अफवाहों के सौदागरों की पार्टी है।
सारण जिले के छपरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर आयोजित सभा में उन्होंने कहा, "भाजपा अफवाहों के सौदागरों की पार्टी है।"
जनता दल-युनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान और उससे पहले 'जहरीले भाषण' देकर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने में कामयाब हुए हैं।
उन्होंने कहा, "देश में सांप्रदायिकता की आंधी को जदयू, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस का गठबंधन रोकने का काम करेगा और बिहार में भाजपा का यही एकमात्र उपचार है।"
उन्होंने कहा कि जहरीले दुष्प्रचार को रोकने के लिए उन्होंने और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने हाथ मिलाया है।
लालू प्रसाद ने रैली को संबोधित करते हुए चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं करने के लिए मोदी पर धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "हमने भाजपा के खतरनाक इरादे को ध्यान में रखकर हाथ मिलाया है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं