
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले अपने ही सांसद कीर्ति आजाद को निलंबित कर बीजेपी ने अपनी पोलपट्टी खुद ही खोल दी है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, "कीर्ति आजाद की गलती यह है कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की। बीजेपी की पोलपट्टी आज पूरी तरह खुल गई। बीजेपी सिर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।"
उल्लेखनीय है कि आईसीसी विश्व कप-1983 विजेता टीम के सदस्य रहे आजाद ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान डीडीसीए में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, "कीर्ति आजाद की गलती यह है कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की। बीजेपी की पोलपट्टी आज पूरी तरह खुल गई। बीजेपी सिर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।"
उल्लेखनीय है कि आईसीसी विश्व कप-1983 विजेता टीम के सदस्य रहे आजाद ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान डीडीसीए में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कीर्ति आजाद, अरविंद केजरीवाल, डीडीसीए, अरुण जेटली, बीजेपी, आम आदमी पार्टी, Kirti Azad, Arvind Kejriwal, DDCA, Arun Jaitley, BJP, Aam Aadmi Party