विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2013

भाजपा सांसदों ने वसुंधरा से वाड्रा के भूमि सौदों की जांच कराने के लिए कहा

नई दिल्ली:

भाजपा के पांच सांसदों ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से कहा है कि सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों से जुड़े भूमि सौदों में राज्य की पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा की की गई कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एक आयोग गठित किया जाए।

पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद, जेपी नड्डा, भूपिंदर यादव, अर्जुन मेघवाल और राजेंद्र अग्रवाल ने वसुंधरा को इस संदर्भ में पत्र लिखकर आग्रह किया है। जांच की मांग बीकानेर में वाड्रा की कंपनियों के भूमि सौदों को लेकर की गई है।

भाजपा ने अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते हुए भी इस मामले को उठाया था। इस पत्र में कहा गया है, 'राजस्थान में भूमि चकबंदी अधिनियम है और जब कोई आम व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ प्रशासन की तरफ से कार्रवाई होती है। वाड्रा और उनकी कपंनियों ने इस अधिनियम का खुलकर उल्लंघन किया है और बार-बार शिकायत करने के बावजूद कांग्रेस सरकार ने इसको नजरअंदाज किया। इस मामले में पारदर्शी जांच की जरूरत है।'
सांसदों ने कहा, 'अधिकारियों ने तत्कालीन राजस्थान सरकार के कहने पर अपने पद का दुरुपयोग किया ताकि वाड्रा और उनकी कंपनियां भूमि खरीद सकें। जिस तरह से भूमि खरीदी गई और उसका बैनामा हुआ, उसकी जांच की जरूरत है।'

पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा इसी तरह से हरियाणा में वाड्रा के भूमि सौदे के मुद्दे को उठा सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉबर्ट वाड्रा, राजस्थान में भूमि, बीकानेर में जमीन घोटाला, भाजपा सांसदों की मांग, सोनिया गांधी, Sonia Gandhi, Land Deal In Bikaner, BJP MPs Demand
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com