विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2016

नालंदा के डीएम और एसपी को हटाए सरकार : सुशील मोदी

नालंदा के डीएम और एसपी को हटाए सरकार : सुशील मोदी
बिहार बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो)
पटना: बिहार में विपक्ष की भूमिका निभा रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के जिलाधिकारी (डीएम) और आरक्षी अधीक्षक (एसपी) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का खास एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया और सरकार से जल्द इन अधिकारियों को हटाने की मांग की.

बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील मोदी ने संवाददाताओं से कहा कि नालंदा में जिला प्रशासन शराबबंदी कानून का मखौल उड़ा रहा है. 30 अगस्त को हरनौत प्रखंड के जनता दल (युनाइटेड) के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदीप सेन के घर से पूर्व मुखिया सुवेंद्र सिंह की सूचना पर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई थी.

चंद्रदीप को गिरफ्तार भी किया गया, अब जिला प्रशासन आरोपी जद (यू) नेता को क्लीनचिट दे दिया है और सूचना देने वाले के खिलाफ ही उनके घर से शराब की खाली बोतल मिलने का मामला दर्ज कर लिया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि सरकारी महकमा निर्दोष लोगों के साथ शराबबंदी के नाम पर प्रतिदिन खिलवाड़ कर रहा है.

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि दोनों अधिकारियों को नालंदा से हटाया जाए.

मोदी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द मामले की जांच नहीं करवाई गई, तो भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी. भाजपा नेता ने कहा कि शराब के साथ प्रखंड जद(यू) अध्यक्ष चंद्रदीप को गिरफ्तार करने वाले उत्पाद अधिकारी के खिलाफ भी कारवाई की जा रही है, जो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि ऐसे में कोई अधिकारी कैसे काम करेगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुशील कुमार मोदी, नीतीश कुमार, नालंदा के डीएम, नालंदा के एसपी, शराबबंदी कानून, Sushil Kumar Modi, Nitish Kumar, Nalalnd DM, Nalanda SP, Liqour Ban