बीजेपी का आरोप, दिल्ली जल बोर्ड में 26 हजार करोड़ का घोटाला

गुप्ता ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने पिछले पांच साल में दिल्ली जल बोर्ड को 41,000 करोड़ रुपये का लोन दिया है जिसमें से 26,000 करोड़ रुपये का कोई हिसाब नहीं है.’’

बीजेपी का आरोप, दिल्ली जल बोर्ड में 26 हजार करोड़ का घोटाला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भाजपा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के तहत दिल्ली जल बोर्ड में 26,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने संवाददाता सम्मेलन में कुछ दस्तावेज दिखाते हुए इसे अब तक का ‘सबसे बड़ा' घोटाला होने का दावा किया और मांग की कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ें.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की 1 करोड़ से अधिक जांच, CM अरविंद केजरीवाल ने बताया नया कीर्तिमान

गुप्ता ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने पिछले पांच साल में दिल्ली जल बोर्ड को 41,000 करोड़ रुपये का लोन दिया है जिसमें से 26,000 करोड़ रुपये का कोई हिसाब नहीं है.'' उन्होंने कैग की एक रिपोर्ट समेत कुछ दस्तावेज मीडिया को दिखाते हुए आरोप लगाया कि ना तो मुख्यमंत्री केजरीवाल और ना ही दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन या उपाध्यक्ष राघव चड्ढा इस पैसे का हिसाब देने को तैयार हैं.

Video: दिल्ली में 16 जनवरी से 81 जगहों पर लगाई जाएगी वैक्सीन: अरविंद केजरीवाल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)