
राम माधव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
राज्य सभा उम्मीदवारों के चयन के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार को शाम सात बजे होने जा रही है. दरअसल गुजरात, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की दस सीटों पर चुनाव होना है. इस कड़ी में पश्चिम बंगाल की छह, गुजरात की तीन और मध्य प्रदेश की एक सीट पर चुनाव होगा.
बीजेपी की रणनीति
बीजेपी को इनमें से गुजरात और मध्य प्रदेश में जीत की उम्मीद है. बीजेपी, गुजरात में तीनों सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी. गुजरात में बीजेपी के लिए दो सीटें जीतना तय माना जा रहा है. तीसरी सीट पर शंकर सिंह वाघेला के समर्थक विधायकों के जरिये अहमद पटेल को रोकने की रणनीति है. दरअसल राष्ट्रपति चुनाव में 8-11 कांग्रेसी विधायकों ने रामनाथ कोविंद के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी. बीजेपी की नज़रें इन बागी विधायकों पर है.
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों पीएम नरेंद्र मोदी को फिर लेनी पड़ी अपनी ही पार्टी के सांसदों की क्लास
मध्य प्रदेश में एक सीट पर चुनाव होगा. इस सीट पर भी बीजेपी की जीत तय है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के निधन से राज्य सभा सीट खाली हुई है. इस सीट से बीजेपी महासचिव राम माधव का नाम चर्चा में सबसे आगे है.
VIDEO- अहमद पटेल को रोकने की रणनीति
बीजेपी की रणनीति
बीजेपी को इनमें से गुजरात और मध्य प्रदेश में जीत की उम्मीद है. बीजेपी, गुजरात में तीनों सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी. गुजरात में बीजेपी के लिए दो सीटें जीतना तय माना जा रहा है. तीसरी सीट पर शंकर सिंह वाघेला के समर्थक विधायकों के जरिये अहमद पटेल को रोकने की रणनीति है. दरअसल राष्ट्रपति चुनाव में 8-11 कांग्रेसी विधायकों ने रामनाथ कोविंद के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी. बीजेपी की नज़रें इन बागी विधायकों पर है.
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों पीएम नरेंद्र मोदी को फिर लेनी पड़ी अपनी ही पार्टी के सांसदों की क्लास
मध्य प्रदेश में एक सीट पर चुनाव होगा. इस सीट पर भी बीजेपी की जीत तय है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के निधन से राज्य सभा सीट खाली हुई है. इस सीट से बीजेपी महासचिव राम माधव का नाम चर्चा में सबसे आगे है.
VIDEO- अहमद पटेल को रोकने की रणनीति
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं