दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में आज एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भिड़ गए। आप पार्टी का आरोप है कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के परिजनों और गुंडों ने आप पार्टी के उम्मीदवार सही राम के साथ मारपीट की और उनकी गाड़ी में आग लगा दी।
आप पार्टी का आरोप है कि बिधूड़ी समर्थकों ने बिना किसी उकसावे के धारदार हथियारों से उसके कार्यकर्ताओं पर हमला बोला। आप पार्टी के कम से कम 10 कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आप पार्टी ने इस पूरी घटना के दौरान पुलिस के रोल पर भी सवाल उठाए, उसका आरोप है कि पुलिसकर्मी भी इस दौरान मूकदर्शक बने खड़े रहे।
बीजेपी ने भी आप पार्टी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है। बीजेपी की ओर सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हमारे कार्यक्रम में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं को आने की क्या जरूरत थी।
आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली में बीजेपी चुनाव हार रही है और यह हताशा के संकेत हैं। जिस तरह से बीजेपी के लोगों ने हिंसा की उससे उनकी हार का अंतर और बढ़ेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं