
वर्ष 1999 के लोकसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ सिर्फ 7300 वोट से बमुश्किल चुनाव जीत पाये थे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वर्ष 1998 में योगी आदित्यनाथ की जीत का अंतर 26 हजार के आसपास था
वर्ष 1999 के चुनाव में अंतर घटकर 7300 वोट के आसपास रह गया
इससे योगी आदित्यनाथ को सबक मिला और हिंदू युवा वाहिनी बनाने का विचार आया
यह भी पढ़ें : Birthday Special: ऐसे संन्यासी से सीएम बने योगी आदित्यनाथ, 10 बड़ी बातें
बहरहाल, गोरक्षपीठ की क्षत्रछाया में योगी आदित्यनाथ यह चुनाव जीतने में कामयाब रहे, लेकिन जीत का अंतर सिर्फ 26 हजार के आसपास था. वर्ष 1999 में एक बार फिर चुनाव हुए और इस बार योगी आदित्यनाथ को दोबारा भाजपा ने टिकट दिया. इस बार भी उनके सामने सपा के जमुना प्रसाद निषाद मजबूती से ताल ठोंक रहे थे. कहने को तो भाजपा के तमाम कद्दावर नेता योगी के लिए चुनाव प्रचार में उतरे थे, लेकिन अंदरखाने योगी आदित्यनाथ को लेकर उन्हीं की पार्टी में उत्साह नहीं था. चुनाव परिणामों में इसका असर देखने को मिला उस चुनाव में योगी आदित्यनाथ सिर्फ 7300 वोट से बमुश्किल चुनाव जीत पाये. चुनाव नतीजों से योगी आदित्यनाथ को सबक मिला और उन्हें समझ में आ गया कि अगर गोरखपुर में मजबूत पकड़ बनानी है तो एक संगठन चाहिये और 'हिन्दू युवा वाहिनी' के रूप में एक नये संगठन ने जन्म लिया.
यह भी पढ़ें : मोदी के नेतृत्व में सुपर पावर बनेगा भारत, कांग्रेस को करनी चाहिए हार की तैयारी: योगी
वर्ष 2002 में उन्होंने हिन्दू युवा वाहिनी बनाई और पहले इस संगठन ने गोरखपुर में अपनी पैठ बढ़ाई. फिर धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में इसका विस्तार हुआ. 1999 के बाद के चुनावों में योगी आदित्यनाथ की जीत का अंतर बढ़ता गया. वर्ष 2009 और 2014 में तो उनकी जीत का अंतर दो लाख से ज्यादा था. राजनीतिक गलियारों में अक्सर इस बात की भी चर्चा होती है कि हिन्दू युवा वाहिनी के बूते किस तरह योगी आदित्यनाथ ने तमाम मौकों पर भाजपा से बगावत का सुर भी बुलंद किया. और उत्तर प्रदेश के CM की गद्दी पर पर उन्हें पहुंचाने में हिंदू युवा वाहिनी की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार के 4 साल, योगी आदित्यनाथ ने कहा-कांग्रेस 2019 में एक और हार के लिए तैयार रहे
VIDEO: न्यूज टाइम इंडिया : अमित शाह से मिले योगी आदित्यनाथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं