विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2016

बिहार : कलह से परेशान महिला ने 3 बच्चों को नहर में फेंका, खुद भी कूदी

बिहार : कलह से परेशान महिला ने 3 बच्चों को नहर में फेंका, खुद भी कूदी
बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक महिला ने कथित रूप से पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने तीन बच्चों को नहर में फेंक दिया और खुद भी छलांग लगा दी.

पुलिस के अनुसार, करमवा गांव निवासी संगीता देवी नाम की महिला ने अपने तीन बच्चों ज्योति (5), शिवांशु कुमार (4) और शिवम (6 महीना) को हरदिया गांव के निकट त्रिवेणी कैनाल में फेंक दिया और खुद भी आत्महत्या के लिए पानी में छलांग लगा दी.

बेतिया मुफस्सिल के थाना प्रभारी जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि स्थानीय लोगों ने महिला को पानी से निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि तीनों बच्चे अभी तक लापता हैं. स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की खोज की जा रही है.

उन्होंने बताया कि संगीता देवी करमवा गांव निवासी भूतन राम की पत्नी हैं. सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हुई थी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, पश्चिम चंपारण, पारिवारिक कलह, नहर, Bihar, Woman, Children, Canal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com