विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2013

बिहार में रेलवे पटरी से तीन युवकों के शव बरामद

मुंगेर: बिहार में मुंगेर जिले के जमालपुर-दशरथपुर रेलखंड पर पुलिस ने बुधवार सुबह तीन युवकों का शव बरामद किया है। युवकों के शव पर गोली के निशान हैं।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, दशरथपुर रेलवे केबिन के पास रेलवे पटरी पर तीन युवकों का शव पाया गया है। पुलिस को संदेह है कि तीनों युवकों की हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव यहां लाकर फेंक दिया गया।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शवों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। मृतकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, पटरी पर मिले शव, Bihar, Bodies Found Near Railway Track