विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2015

राहुल गांधी से मिले नीतीश, गठबंधन के मुद्दे पर आरजेडी-जेडीयू की अहम बैठक

राहुल गांधी से मिले नीतीश, गठबंधन के मुद्दे पर आरजेडी-जेडीयू की अहम बैठक
फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव में गठबंधन के मुद्दे पर आरजेडी और जेडीयू के नेताओं के बीच दिल्ली में बैठक चल रही है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के घर हो रही इस बैठक में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सपा महासचिव रामगोपाल यादव और जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव मौजूद हैं। इस बैठक से पहले नीतीश ने दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

सूत्रों के मुताबिक सीट बंटवारे के एक फॉर्मूले के तहत आरजेडी और जेडीयू सौ-सौ सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि कांग्रेस, माकपा, भाकपा और एनसीपी को 43 सीटें दी जा सकती हैं। बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं।

दोनों दलों में गठबंधन के भविष्य पर कयासों के बीच जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने गुरुवार को कहा था कि दोनों दल कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, ताकि बीजेपी को चुनौती दे सकें।

शरद यादव ने कहा था, गठबंधन होगा, क्योंकि यह समय की जरूरत है। देश को इसकी जरूरत है। हम सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, एनसीपी और अन्य साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार को गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के खिलाफ खुलेआम आपत्ति जताते हुए आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपील की थी कि इसका समाधान निकालें और बिहार में बीजेपी विरोधी गठबंधन के लिए काम करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav, Bihar Assembly Polls 2015, JDU, RJD, Congress