पटना:
पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने आज सीनियर अधिकारियों के साथ राज्य की क़ानून-व्यवस्था की समीक्षा की। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद वैशाली समेत प्रदेश में कुछ हिंसक घटनाएं हुई हैं, जिसके बाद विपक्ष ने राज्य के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बिहार सरकार की खिंचाई की थी।
वहीं, शाम को नीतीश अपने नए मंत्रियों के साथ कैबिनेट मीटिंग करेंगे..ये बैठक आज शाम पांच बजे नीतीश कुमार के आवास पर होगी।
इससे पहले कल बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांचवीं बार शपथ ली। उनके साथ 28 और मंत्रियों ने शपथ ली, लेकिन ऐसा लग रहा था कि शपथ भले ही बिहार की ली जा रही हो लेकिन सियासत पूरे देश की हो रही है।
नीतीश ने गृह मंत्रालय अपने पास रखा है, जबकि वित्त मंत्रालय अब्दुल बारी सिद्दीक़ी को दिया है। वहीं, शिक्षा और आइटी अशोक चौधरी को दिया गया है और जल संसाधन मंत्रालय ललन सिंह को दिया गया है।
वहीं, शाम को नीतीश अपने नए मंत्रियों के साथ कैबिनेट मीटिंग करेंगे..ये बैठक आज शाम पांच बजे नीतीश कुमार के आवास पर होगी।
इससे पहले कल बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांचवीं बार शपथ ली। उनके साथ 28 और मंत्रियों ने शपथ ली, लेकिन ऐसा लग रहा था कि शपथ भले ही बिहार की ली जा रही हो लेकिन सियासत पूरे देश की हो रही है।
नीतीश ने गृह मंत्रालय अपने पास रखा है, जबकि वित्त मंत्रालय अब्दुल बारी सिद्दीक़ी को दिया है। वहीं, शिक्षा और आइटी अशोक चौधरी को दिया गया है और जल संसाधन मंत्रालय ललन सिंह को दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं