लगातार बारिश के चलते बिहार में बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के 20 दलों को भेजा है और भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों को काम में लगाया है. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के नेतृत्व में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (NCMC) ने मंगलवार को बिहार में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की. बिहार के 16 जिले जल प्रलय से प्रभावित हैं. केंद्र सरकार ने NDRF के 20 दलों को राज्य में तैनात किया है. इसमें 900 बचाव कर्मी शामिल हैं. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि छह दलों को राजधानी पटना में तैनात किया गया है, जहां पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है और जलभराव हो गया है. भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर भी राहत एवं बचाव अभियान में लगे हुए हैं.
बिहार की बाढ़ का दर्द दुनिया तक पहुंचाने के लिए इस फोटोग्राफर ने किया अनोखा शूट, फोटो हुईं वायरल
बता दें कि बिहार सरकार ने NCMC को सूचित किया कि नदियों के उफान पर होने के साथ अत्यधिक बारिश के कारण 16 जिलों में बाढ़ आ गई है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में लोगों से स्थान खाली कराए और बचाव तथा राहत प्रयास भी चल रहे हैं. इसमें NDRF और अन्य केंद्रीय एजेंसियों ने मदद दी. कोयला मंत्रालय द्वारा मुहैया कराए गए चार भारी पम्प पटना पहुंच रहे हैं. इन पम्पों को जलभराव वाले इलाकों में हर मिनट करीब 3,000 गैलन पानी की निकासी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों में भोजन और पेयजल की आपूर्ति कर रही है और वहां बिजली बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
इसके अलावा एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्रालयों के दलों ने राज्य में नुकसान का आकलन कर लिया है, लेकिन मौजूदा हालात का जायजा लेने के लिए वे नया दौरा करेंगे. वहीं मौसम विभाग ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में बिहार में बहुत भारी बारिश हुई है, लेकिन हालात अब सुधर रहे हैं. कैबिनेट सचिव ने मौजूदा स्थिति, तैयारी, बचाव और राहत अभियानों का जायजा लिया तथा निर्देश दिया कि इस आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा मांगी सहायता उसे तत्काल मुहैया कराई जाए. बता दें कि गृह और रक्षा मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ मौसम विभाग, NDRF और केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी मंगलवार की सुबह बैठक में शामिल हुए. बिहार सरकार के मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में भाग लिया. बिहार में आए जल प्रलय से अब तक कम से कम 28 लोगों की जान जा चुकी है.
VIDEO: पटना में हर तरफ पानी ही पानी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं