विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2015

बिहार चुनाव से पहले अल्पसंख्यकों पर केंद्र की 'नई मंजिल' योजना से डोरे डालेगी बीजेपी

बिहार चुनाव से पहले अल्पसंख्यकों पर केंद्र की 'नई मंजिल' योजना से डोरे डालेगी बीजेपी
केंद्रीय मंत्री नज़मा हेपतुल्लाह की फाइल फोटो
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यकों तक पहुंचने का प्रयास करते हुए केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए कौशल विकास पहल योजना 'नई मंजिल' को इस राज्य से शुरू करने का निर्णय किया है।

अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने इस बात की पुष्टि की कि इस योजना को बिहार से शुरू किया जाएगा। इसकी तिथि को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

समझा जाता है कि नई मंजिल पहल का उद्देश्य दीनी मरदसों से पास होकर निकले छात्रों एवं उनके मुख्यधारा के समकक्षों के बीच अकादमिक एवं कौशल विकास संबंधी अंतर को पाटना है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'इसे बिहार से शुरू किया जाएगा क्योंकि बिहार के उस हिस्से में काफी मदरसे हैं, हम इसे वहां से शुरू करने जा रहे हैं। तिथि के बारे में अभी हमने तय नहीं किया है।'

हेपतुल्ला ने कहा कि पूर्व की सरकारों के विपरीत वर्तमान सरकार ने कई योजनाओं को दिल्ली से बाहर भी पेश किया है ताकि लोगों को जोड़ा जा सके।

उन्होंने कहा कि सरकार ने इससे पहले अल्पसंख्यकों की पारंपरिक कला एवं हस्तकला के संरक्षण के लिए कौशल विकास एवं प्रशिक्षण योजना 'उस्ताद' वाराणसी से पेश की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, नई मंजिल योजना, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, नजमा हेपतुल्लाह, अल्पसंख्यकों के लिए योजना, Bihar, Bihar Assembly Elections 2015, Najma Heptullah, Nai Manzil Scheme, Nai Manzil Scheme For Minorities
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com