बिहार की राजधानी पटना जिले के जेडी वीमेंस कॉलेज ने छात्राओं के लिए एक निर्देश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि सभी छात्राओं को शनिवार को छोड़कर हर दिन निर्धारित ड्रेस कोड में कॉलेज आना होगा. छात्राएं कॉलेज में 'बुर्का' नहीं पहन सकतीं. नियम का उल्लंघन करने पर उन्हें 250 रुपये का जुर्माना देना होगा.
रेखा मिश्रा, जेडी वीमेंस कॉलेज: 'कॉलेज में अनुशासन कायम करने के लिए मोबाइल निषेध किया गया है। मौखिक कहे जाने पर भी वो... मोबाइल कानों पर लगाकर घूमती थीं। हमने मोबाइल फोन के इस्तेमाल के लिए शून्य जोन बनाया है। जहां बैठकर लड़कियां मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकती हैं।' https://t.co/8fgOyqJXOJ pic.twitter.com/Y4oF0l1mD8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2020
इस मामले में जेडी वीमेंस कॉलेज की प्रिन्सिपल रेखा मिश्रा ने कहा, ''कॉलेज में अनुशासन कायम करने के लिए मोबाइल निषेध किया गया है. मौखिक कहे जाने पर भी वो... मोबाइल कानों पर लगाकर घूमती थीं. हमने मोबाइल फोन के इस्तेमाल के लिए शून्य जोन बनाया है. जहां बैठकर लड़कियां मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकती हैं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं