बिहार : सीएम जीतन मांझी का एक और अजीबो-गरीब फैसला

जीतन मांझी की फाइल तस्वीर

पटना:

बिहार में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सरकार ने एक और अजीब फैसले में दरभंगा में स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के नाम पर करने की घोषणा की है।

तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके जगन्नाथ मिश्रा करोड़ों रुपये के चारा घोटाले में दोषी करार दिए गए हैं और उन्हें तीन साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि बाद में खराब सेहत के चलते उन्हें जमानत मिल गई थी।

किसी राज्य सरकार द्वारा किसी दोषी करार दिए गए राजनेता के नाम पर किसी संस्था का नामकरण करने का संभवत: यह पहला मामला है। दिलचस्प बात यह है कि हर मामले पर तुरंत प्रतिक्रिया जताने वाले बीजेपी इस मामले में चुप्पी साधी बैठी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com