विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2012

बिहार : नाराज शिक्षकों ने नीतीश कुमार को दिखाई चप्पलें

बिहार : नाराज शिक्षकों ने नीतीश कुमार को दिखाई चप्पलें
मधुबनी: बिहार के मधुबनी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निविदा (कॉन्ट्रेक्ट) पर रखे गए शिक्षकों की नाराजगी की सामना करना पड़ा, जब रविवार को इन लोगों ने एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें चप्पलें दिखाईं।

मिली जानकारी के अनुसार अपनी अधिकार यात्रा के दौरान नीतीश रविवार को मधुबनी में थे, और इसी दौरान नियमित शिक्षकों से वेतन और भत्तों की बराबरी की मांग कर रहे निविदा शिक्षक विरोध जताने के लिए कार्यक्रम में पहुंच गए। जब नीतीश उनसे मिलने नहीं पहुंचे, नाराज शिक्षकों ने चप्पलें दिखाकर आक्रोश व्यक्त किया।

बता दें कि यह चौथी बार है, जब निविदा पर रखे गए शिक्षकों ने नीतीश कुमार का विरोध किया है। इससे पहले, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में भी निविदा शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किए थे।

वहीं, मुख्यमंत्री ने निविदा शिक्षकों को भड़काने के लिए विपक्ष को दोषी ठहराया है। उनका कहना है कि राजनीति चमकाने के लिए विपक्ष यह सब हथकंडे अपना रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nitish Kumar, Adhikar Yatra, Contractual Teachers, Teachers Show Slippers, नीतीश कुमार, अधिकार यात्रा, नीतीश को दिखाई चप्पलें