विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2016

बिहार : गोपालगंज जहरीली शराब हादसे के बाद पूरा थाना सस्पेंड

बिहार : गोपालगंज जहरीली शराब हादसे के बाद पूरा थाना सस्पेंड
गोपालगंज जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई थी
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत के बाद नगर थाना के प्रभारी सभी 25 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं विभिन्न स्थानों से मिली शराब के सैंपल सील कर अनुसंधान केंद्र भेजा जा रहा है. इस बीच उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव ने शुक्रवार को गोपालगंज पहुंचकर विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कर्तव्यहीनता के आरोप में नगर थाना के प्रभारी बीपी आलोक सहित थाने के 25 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

गोपालगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में 16 लोगों की मौत के बाद जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा नगर थाना क्षेत्र के खजूरबनी गांव में छापेमारी कर एक खेत से जमीन के अंदर बड़ी मात्रा में छिपाकर रखी गई शराब बरामद की गई थी. इस मामले में नगर थाना प्रभारी बी.पी आलोक के बयान के आधार पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें 14 लोगों को नामजद आरोपी बताया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनमें ये खजूरबनी निवासी रंजय चौधरी, मुन्ना चौधरी, संजय चौधरी, छठू चौधरी, राजेश चौधरी व सनोज चौधरी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खजूरबनी में छापेमारी के बाद जब्त शराब की 45 बोतलों को सीलकर विधि-विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि जहरीली शराब बनाने में किन-किन पदार्थो का प्रयोग किया गया था. हालांकि, पुलिस को घटनास्थल से देसी शराब के अलावा कई रासायनिक पदार्थ की खाली बोतल मिली थी, जिसमें सबसे अधिक होम्योपैथिक चिकित्सा में इस्तेमाल होनेवाली दवा थूजा-30 थी.

उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव क़े क़े पाठक भी शुक्रवार को गोपालगंज पहुंचे और जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की. पाठक खजूरबनी सहित विभिन्न इलाकों में भी गए जहां घटना के बाद शराब बरामद की गई थी. उन्होंने कहा कि सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. सूत्रों के अनुसार, अभी अन्य जिम्मेवार अधिकारियों पर भी कारवाई तय मानी जा रही है.

इधर, गोपालगंज के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने भी शुक्रवार को बताया कि परिस्थिति जन्य साक्ष्य, परिजनों के बयान, प्रारंभिक जांच की रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि गोपालगंज में 16 लोगों की मौत शराब या शराब जैसा जहरीला पेय पदार्थ पीने से हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह नगर थाना क्षेत्र के खजूरबनी इलाके की एक अवैध शराब भट्ठी से कई लोगों ने शराब पी थी और दोपहर के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, गोपालगंज, गोपालगंज जहरीली शराब कांड, जहरीली शराब, मद्यनिषेध, Bihar, Gopalganj, Hooch, Hooch Tragedy