New Delhi:
अन्ना हजारे और सरकार के बीच पिछले तीन दिन से मध्यस्थता के प्रयास कर रहे आध्यात्मिक संत भय्यू महाराज ने सुबह बातचीत के लिए सरकार का 11 सूत्री फार्मूला हजारे को सौंपा। इससे पहले देर रात भी वह अपने सहयोगियों के साथ रामलीला मैदान पहुंचे थे, लेकिन हजारे के आराम करने के चलते उन्होंने सुबह यह प्रस्ताव सौंपने का फैसला किया। भय्यू महाराज के एक सहयोगी ने बताया कि हम सुबह सरकार का 11 सूत्री फार्मूला अंग्रेजी के अलावा मराठी भाषा में भी हजारे को सौंप कर आए हैं। वह अभी इस पर विचार कर रहे हैं। इस बारे में हजारे पक्ष की राय बाद में पता चलेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भय्यू, 11 सूत्री फार्मुला, बातचीत