दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह कहकर निशाना साधा कि मैं कोई 'रैम्बो' नहीं हूं कि उत्तराखंड जाकर बिहार के लोगों को बचा लूं।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को 'रैम्बो' कहे जाने पर बीजेपी की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि 'डम्बो' और 'स्कैम्बो' होने से कहीं अच्छा है 'रैम्बो' होना।
मामला तब शुरू हुआ जब मोदी उत्तराखंड पहुंचे और मीडिया में खबरें चलने लगीं कि मोदी ने कहा है कि वह 15000 गुजराती लोगों को बचाकर लाए हैं। वहीं से मोदी को 'रैम्बो' कहकर उनकी आलोचना शुरू हुई थी।
इससे बाद सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर नीतीश ने एक बार फिर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि मैं कोई 'रैम्बो' नहीं हूं कि उत्तराखंड जाकर बिहार के लोगों को बचा लूं।
दरअसल, इससे पहले बीजेपी ने नीतीश कुमार की आलोचना यह कहकर की थी गुजरात की सरकार उत्तराखंड में फंसे लोगों के राहत के लिए बहुत कुछ कर रही है।
बिहार बीजेपी का आरोप है कि उत्तराखंड में फंसे बिहार को लोगों के लिए बिहार सरकार कुछ नहीं कर रही है। बिहार बीजेपी के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि दूसरी राज्य सरकारों के मुकाबले बिहार सरकार संवेदनहीन है।
                                                                        
                                    
                                मामला तब शुरू हुआ जब मोदी उत्तराखंड पहुंचे और मीडिया में खबरें चलने लगीं कि मोदी ने कहा है कि वह 15000 गुजराती लोगों को बचाकर लाए हैं। वहीं से मोदी को 'रैम्बो' कहकर उनकी आलोचना शुरू हुई थी।
इससे बाद सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर नीतीश ने एक बार फिर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि मैं कोई 'रैम्बो' नहीं हूं कि उत्तराखंड जाकर बिहार के लोगों को बचा लूं।
दरअसल, इससे पहले बीजेपी ने नीतीश कुमार की आलोचना यह कहकर की थी गुजरात की सरकार उत्तराखंड में फंसे लोगों के राहत के लिए बहुत कुछ कर रही है।
बिहार बीजेपी का आरोप है कि उत्तराखंड में फंसे बिहार को लोगों के लिए बिहार सरकार कुछ नहीं कर रही है। बिहार बीजेपी के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि दूसरी राज्य सरकारों के मुकाबले बिहार सरकार संवेदनहीन है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        बीजेपी, कांग्रेस, नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, रैम्बो, मीनाक्षी लेखी, BJP. Congress, Meenakshi Lekhi, Narendra Modi, Nitish Kumar, Uttarakhand Flood