बेंगलुरु पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आयकर अधिकारी बनकर दिनदहाड़े बीच शहर में चार किलो सोने की डकैती करने वाले गिरोह को आखिरकार पकड़ लिया।
इस महीने की छह तारीख को चार किलो सोना लेकर केरल के एक आभूषण व्यापारी को डिलीवरी देने जा रहे आनंद और महेश की बस जैसे ही बेंगलुरु शहर के मडडीवाला पहुंची।
बस में पहले से ही सवार सरफराज खान और एस मकन्दर नाम के दो लोगों ने अपने आपको आयकर अधिकारी बताकर आनंद और महेश के सामानों की दूसरे यात्रियों के सामने जांच की। सोना निकलते ही सरफराज और मकन्दर ने अपना फर्जी पहचान पत्र दिखाया और दोनों को सोने के साथ नीचे उतार लिया।
वहां इनके चार और साथी पहले से मौजूद थे। सोने के साथ इन दोनों को लेकर यह गैंग जेपी नगर पहुंचा, लेकिन तब तक आनंद और महेश को समझ में आ चुका था कि वे लुटेरों के चंगुल में हैं। सारा सामान लेकर यह गैंग चंपत हो गया। जब इसकी जानकारी दोनों ने पुलिस को दी, तब मामला क्राइम ब्रांच के सुपुर्द किया गया।
बस स्टैंड और टोल ब्रिज के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच करने पर पुलिस को गैंग तक पहुंचने में ज्यादा देर नहीं लगी। क्राइम ब्रांच के मुताबिक सभी छह अपराधियों को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार कर लिया गया। रेड के दौरान करीब 1.04 करोड़ रुपये मूल्य की लूटी गई सोने की सिल्लियों के साथ 42 लाख 56 हजार रुपये नकद मिले।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं