विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2011

पश्चिम बंगाल में पहले दौर का मतदान

Kolkata: उत्तरी बंगाल के छह जिलों की 54 सीटों पर मतदान के पहले चार घंटे में लगभग 32 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि सुबह 11 बजे तक 32 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। अब तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। जलपाईगुड़ी जिले में सबसे ज्यादा 39 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। उत्तरी दिनाजपुर और कूचबिहार जिलों में 28 फीसदी मतदान हुआ। दार्जीलिंग में 28 फीसदी, मालदा में 37 फीसदी और दक्षिणी दिनाजपुर में 30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। दक्षिणी दिनाजपुर की हरिराम विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर मंत्री के साथ बात करने पर एक निर्वाचन अधिकारी को हटा दिया गया। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एनके सहाना ने बताया कि इस बात की शिकायत मिली कि मतदान केंद्र से बाहर निकलकर एक निर्वाचन अधिकारी ने मंत्री नारायण विश्वास से फोन पर बात की। इस अधिकारी को हटा दिया गया। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। करीब 97.42 लाख मतदाता 11 मंत्रियों समेत 364 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन मंत्रियों में अशोक भट्टाचार्य, क्षिती गोस्वामी, विश्वनाथ चौधरी, किरोनमोय नंदा, नारायण विश्वास और श्रीकुमार मुखर्जी हैं। कांग्रेस नेता देबप्रसाद राय और तृणमूल कांग्रेस दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष गौतम देब भी चुनाव लड़ रहे हैं। सिलीगुड़ी से मिली रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 60 हजार केंद्रीय बल तैनात किए गए हैं और उत्तरी बंगाल में अंतरराष्ट्रीय और राज्य सीमा सील कर दी गई है। चुनाव आयोग ने 28 आम पर्यवेक्षक और नौ वित्तीय पर्यवेक्षक और दो पुलिस पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। दार्जिलिंग पहाड़ी इलाके में करीब सात हजार अर्धसैनिक बल स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैनात किए गए हैं। छह चरणों में होने वाला चुनाव 10 मई को खत्म होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2011, पश्चिम बंगाल, मतदान, पहला दौर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com