
पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता प्रवीण तोगड़िया के प्रवेश पर बुधवार को पाबंदी लगा दी। निषेधात्मक आदेश जारी करते हुए सरकार ने कहा है कि उनकी उपस्थिति से सांप्रदायिक तनाव व सार्वजनिक शांति भंग होने का खतरा है।
राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, आपराधिक दंड संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत संबंधित जिलाधिकारियों तथा पुलिस आयुक्तों की ओर से 31 मार्च से निषेधात्मक आदेश लागू रहेगा। विज्ञप्ति पर गृह सचिव बासुदेब बनर्जी के हस्ताक्षर हैं। कहा गया है कि उन्हें मिली सूचना के आधार पर यह आदेश जारी किया गया है।
उन्होंने कहा, 'प्रवीण तोगड़िया के यहां आने और जनसभा संबोधित करने से सांप्रदायिक तनाव व सार्वजनिक शांति को खतरा होगा।' विज्ञप्ति के मुताबिक, 'प्रदेश के किसी भी जिले या पुलिस कमिश्नरी में तोगड़िया के प्रवेश पर पाबंदी होगी।' उल्लेखनीय है कि राज्य का गृह विभाग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास ही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं