विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2012

सोनिया की मदद मांगेंगे संकट में फंसे विजय बहुगुणा

उत्तराखंड में चार दिन पुरानी कांग्रेस सरकार के गंभीर संकट में फंसने के बीच राज्य में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के लिए दिल्ली रवाना हुए।

सोनिया से उनकी मुलाकात का कार्यक्रम कांग्रेस के 17 विधायकों के शपथ ग्रहण करने से इनकार के एक दिन बाद बना है। इन 17 में से अधिकतर विधायक केंद्रीय मंत्री हरीश रावत के समर्थक हैं और इन लोगों ने बहुगुणा के मुख्यमंत्री पद पर चयन को लेकर अपना विरोध जताने के लिए शपथ ग्रहण नहीं किया।

वरिष्ठ पार्टी नेता हरक सिंह रावत और इंदिरा हृदयेश भी शपथ ग्रहण समारोह में अनुपस्थित थे। ऐसा समझा जाता है कि इन दोनों ने भी रावत को अपना समर्थन दिया है। 70 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 32 विधायक हैं तथा तीन निर्दलीय, बसपा के तीन विधायकों तथा यूकेडी के एक विधायक की मदद से पार्टी ने 39 की संख्या पूरी की।

राज्य में मुख्यमंत्री का चयन सत्ताधारी पार्टी में आंतरिक कलह के चलते विलंबित हुआ क्योंकि अलग-अलग धड़े अपने स्वयं के उम्मीदवार का समर्थन कर रहे थे। कई दिन के असमंजस की स्थिति के बाद बहुगुणा ने गत मंगलवार को शपथ ग्रहण कर लिया लेकिन इससे रावत और उनके समर्थक नाराज हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया, विजय बहुगुणा, Vijay Bahuguna
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com