विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2018

यूपी में फिर डीरेल हुई ट्रेन, गोरखपुर में बाघ एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतरे

हावड़ा से काठगोदाम जा रही बाघ एक्सप्रेस (Bagh Express ) के चार डिब्बे गोरखपुर के दोमिगढ़ स्टेशन से थोड़ी दूर पहले पटरी से उतर गए

यूपी में फिर डीरेल हुई ट्रेन, गोरखपुर में बाघ एक्सप्रेस के  4 डिब्बे पटरी से उतरे
फाइल फोटो.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 48 घंटे के भीतर दूसरी ट्रेन डीरेल हुई है. हावड़ा से काठगोदाम जा रही बाघ एक्सप्रेस(Bagh Express ) के चार डिब्बे गोरखपुर के दोमिगढ़ स्टेशन से थोड़ी दूर पहले पटरी से उतर गए. संयोग ठीक रहा कि किसी की मौत नहीं हुई. रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं. ट्रेन खाली हो गई है. उसे पटरी पर लाने की तैयारी चल रही है.यूपी में एक दिन पहले बुधवार को न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई थी.

यूपी के रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन(New Farakka Express) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. थी मालदा टाउन से नयी दिल्ली जा रही इस ट्रेन के इंजन सहित नौ डिब्बे पटरी से उतर गए थे.इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 30 यात्री घायल हो गए थे. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे की जांच के आदेशदिए. यह हादसा बुधवार की सुबह करीब छह बजे रायबरेली के निकट हरचन्दपुर स्टेशन से 50 मीटर दूर हुई थी. 

वीडियो-रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 8 बोगियां पटरी से उतरीं, 7 लोगों की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com