मुंबई:
मुंबई पुलिस ने बोरिवली के एक दंपति पर अपनी ही तीन महीने की बच्ची की हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, कल्पेश और धर्मिष्ठा जोशी ने 25 सितंबर को केइएम अस्पताल में अपनी तीन महीने की बेटी आहुति को भर्ती कराया था। बेटी के सिर में अंदरूनी चोट थी, लेकिन चोट कैसे लगी, ये दोनों डॉक्टरों को समझा नहीं सके। इस पर डॉक्टरों को शक हुआ।
इस बीच इलाज के दौरान ही आहुति की मौत हो गई और माता−पिता मुंबई छोड़कर गांव चले गए। जांच में पता चला कि आहुति की जुड़वा बहन 12 दिन की थी, तभी उसकी मौत हो गई थी।
डॉक्टरों की राय और संदिग्ध हालात को ध्यान में रखकर पुलिस ने माता−पिता पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि चूंकि दोनों को पहले से 14 महीने की बेटी है। दो और बेटियां होने पर उन्होंने जानबूझकर बेटियों को मौत की चौखट तक पहुंचा दिया।
इस बीच इलाज के दौरान ही आहुति की मौत हो गई और माता−पिता मुंबई छोड़कर गांव चले गए। जांच में पता चला कि आहुति की जुड़वा बहन 12 दिन की थी, तभी उसकी मौत हो गई थी।
डॉक्टरों की राय और संदिग्ध हालात को ध्यान में रखकर पुलिस ने माता−पिता पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि चूंकि दोनों को पहले से 14 महीने की बेटी है। दो और बेटियां होने पर उन्होंने जानबूझकर बेटियों को मौत की चौखट तक पहुंचा दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Baby Aahuti's Death Case, Baby Aahuti, बेबी आहूति, बेबी आहूति की मौत, FIR Against Parents, माता-पिता के खिलाफ एफआईआर