विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2015

अगर यूपी में बीजेपी सत्ता में आई तो आजम खान जेल जाएंगे : संगीत सोम

अगर यूपी में बीजेपी सत्ता में आई तो आजम खान जेल जाएंगे : संगीत सोम
बीजेपी विधायक संगीत सोम (फाइल फोटो)
बुलंदशहर: बीजेपी नेता संगीत सोम ने रविवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी 2017 में उत्तर प्रदेश में सत्ता में आई तो सपा नेता आजम खान को जेल भेजा जाएगा। उनके इस बयान से नया विवाद खड़ा हो सकता है। सरदना से विधायक संगीत सोम जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के करीना गांव में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, 'अगर बीजेपी साल 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सरकार बनाती है, तो आजम खान को जेल भेजा जाएगा।' सोम ने दावा किया, 'मुसलमानों की तुष्टीकरण की नीति के कारण यूपी में समाजवादी पार्टी के शासन में 400 सांप्रदायिक दंगे हुए हैं।' वह यहां आगामी 29 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव में एक जिला पंचायत सदस्य के समर्थन के लिए पहुंचे थे।

मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी संगीत सोम बीजेपी के उन नेताओं में शामिल थे, जिन्हें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने विवादित बयान को लेकर बीते अक्टूबर को तलब किया था और ऐसे बयान देने को लेकर आगाह किया था, जिससे मोदी सरकार का सकारात्मक एजेंडा प्रभावित होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संगीत सोम, आजम खान, उत्तर प्रदेश, समाजवादी पार्टी, बीजेपी, Sangeet Som, Azam Khan, Uttar Pradesh, Samajwadi Party, BJP