अवध यूनिवर्सिटी का हैरतअंगेज कारनामा, स्टूडेंट को मिले 1200 में से 1209 नंबर

अवध यूनिवर्सिटी प्रशासन से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.

अवध यूनिवर्सिटी का हैरतअंगेज कारनामा, स्टूडेंट को मिले 1200 में से 1209 नंबर

अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में लापरवाही या भ्रष्टाचार!

अयोध्या:

अवध यूनिवर्सिटी प्रशासन से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर से साल 2018 में रोल नंबर 1980511 के अन्तर्गत पंजीकृत M.Ed सेकंड ईयर की स्टूडेंट महिमा द्विवेदी को पूर्णाक 1200 अंक में प्राप्तांक 1209 अंक दिए गए. 16 जुलाई 2019 मार्कशीट जारी कर दी गई थी. 

cqji7ang

मार्कशीट के अनुसार छात्रा ने M.Ed फर्स्ट ईयर में पूर्णाक 600 में 761 अंक प्राप्त किये थे और M.Ed सेकंड ईयर में पूर्णाक 600 में 448 अंक प्राप्त किए हैं. यहीं नहीं कॉलेज द्वारा जारी की गई मार्कशीट सम्बन्धित महाविद्यालय प्राचार्य के बकायदा हस्ताक्षर भी नजर आ रहे हैं. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com