यह ख़बर 08 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आप मुख्यालय पर हमला करने वाले ने किया आत्मसमर्पण

गाजियाबाद:

आम आदमी पार्टी (आप) के गाजियाबाद स्थित मुख्यालय पर हुए हमले का नेतृत्व करने के आरोपी हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय संयोजक भुपेन तोमर ऊर्फ पिंकी चौधरी ने पुलिस के सामने बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

माना जा रहा है कि तोमर ने आप के कार्यालय पर हुए हमले का नेतृत्व किया था। उन्होंने इंदिरापुरम पुलिस थाना आत्मसमर्पण कर दिया।

तोमर ने बताया, "हम प्रशांत भूषण के कश्मीर पर दिए गए बयान के खिलाफ हैं और इस तरह का बयान बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैंने कोई अपराध नहीं किया है। पुलिस मेरे पार्टी कार्यालय आई और मैंने आत्मसमर्पण कर दिया।"

पुलिस के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अज्ञात हमलावरों और हिंदू रक्षा दल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने धारा 147 व 427 और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी आवास के नजदीक आप के मुख्यालय पर लगभग 30 लोगों ने हमला किया है और तोड़फोड़ की। पुलिस ने इसके बाद से यहां सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है।