विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2016

आरएसएस नेता पर हमले ने पंजाब में कानून-व्यवस्था की पोल खोली : आप

आरएसएस नेता पर हमले ने पंजाब में कानून-व्यवस्था की पोल खोली : आप
भगवंत मान (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) ने जालंधर में आरएसएस के एक नेता पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना ने राज्य की कानून-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.

आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच उच्च न्यायालय के किसी सेवारत न्यायाधीश से कराने की मांग करते हुए ‘आप’ के नेता संजय सिंह और पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कहा, ‘पंजाब में न तो धार्मिक ग्रंथ और न ही धार्मिक उपदेशक सुरक्षित हैं. धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी और धार्मिक नेताओं पर हमले से यह साफ हो गया है.’ 

एक संयुक्त बयान में सिंह और मान ने आरोप लगाया कि लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं क्योंकि पुलिस उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरएसएस नेता, हमला, पंजाब, आप, जगदीश गगनेजा, भगवंत मान, RSS Leader, Attack, Punjab, AAP, Jagdish Gaganeja, Bhagwant Mann
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com