अनंतनाग जिले में आतंकियों के हमले में 7 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई
मुंबई:
शिवसेना ने कहा है कि अमरनाथ यात्रियों पर हमला पूरे देश और सरकार पर हमला है और समय आ गया है कि इस तरह के हमलों का करारा जवाब दिया जाए.
कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने सोमवार रात एक बस पर हमला कर 7 अमरनाथ यात्रियों की हत्या कर दी और 19 अन्य को जख्मी कर दिया. 2001 के बाद वार्षिक तीर्थयात्रा पर यह सबसे बड़ा हमला था.
शिवसेना नेता संजय राउत ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, 'यह हमला अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं पर ही नहीं था, बल्कि पूरे देश और केंद्र की सरकार पर था.' उन्होंने कहा, 'घटना की महज निंदा करना ही काफी नहीं है. समय आ गया है कि करारा जवाब दिया जाए.'
राउत ने कहा कि हमला इस बात का ताजा सबूत है कि पड़ोसी देश पर सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी की पहल का कोई परिणाम नहीं निकला. राज्यसभा के सदस्य ने कहा, 'पाकिस्तान और इसकी आतंकवादी गतिविधियों का स्थायी उपचार करना होगा.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने सोमवार रात एक बस पर हमला कर 7 अमरनाथ यात्रियों की हत्या कर दी और 19 अन्य को जख्मी कर दिया. 2001 के बाद वार्षिक तीर्थयात्रा पर यह सबसे बड़ा हमला था.
शिवसेना नेता संजय राउत ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, 'यह हमला अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं पर ही नहीं था, बल्कि पूरे देश और केंद्र की सरकार पर था.' उन्होंने कहा, 'घटना की महज निंदा करना ही काफी नहीं है. समय आ गया है कि करारा जवाब दिया जाए.'
राउत ने कहा कि हमला इस बात का ताजा सबूत है कि पड़ोसी देश पर सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी की पहल का कोई परिणाम नहीं निकला. राज्यसभा के सदस्य ने कहा, 'पाकिस्तान और इसकी आतंकवादी गतिविधियों का स्थायी उपचार करना होगा.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं