विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2015

30 करोड़ की म्याउ-म्याउ बरामद, एटीएस ने खोजा मुंबई में एमडी का कारखाना

30 करोड़ की म्याउ-म्याउ बरामद, एटीएस ने खोजा मुंबई में एमडी का कारखाना
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुंबई: महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ते यानी एटीएस ने ओशिवारा के एक फ्लैट से 151 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग बरामद किया है। मेफेड्रोन को एमडी और  म्याउ-म्याउ के नाम से जाना जाता है।

एटीएस के मुताबिक उनकी चारकोप यूनिट को खबर मिली थी कि ओशिवारा मे एकदंत बिल्डींग में ड्रग्स का कारोबार चलता है। एटीएस ने वहां छापा मारा तो वहां एम डी तैयार, कच्ची और द्रव्य रूप में मिली जिसकी किमत 30 करोड़ रुपये है। एटीएस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पता चला है कि ये लोग उस फ्लैट में एमडी बनाने और फिर उसे बेचने का काम करते थे।

एमडी ड्रग को हाल ही में एनडीपीएस कानून के तहत लाया गया है। वर्ना इसके पहले एमडी ड्रग शहर में खुलेआम बिकती थी जिसका नशा हेरोईन जैसा ही होता है। लेकिन तुलना में कीमत बहुत कम थी। लेकिन जैसे ही एमडी को एनडीपीएस ऐक्ट मे लाया गया, इसकी किमत भी बढकर तकरीबन 2 से 3 करोड़ रुपया प्रति किलो हो गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
30 करोड़ की म्याउ-म्याउ बरामद, एटीएस ने खोजा मुंबई में एमडी का कारखाना
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com