असम: पहले तीन मुस्लिम युवकों को पीटा, फिर उनसे जबरन लगवाए 'जय श्री राम' के नारे

असम के बारपेटा जिले में चार उपद्रवियों ने तीन मुस्लिम युवकों की पिटाई की और उन्हें जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर किया.

असम: पहले तीन मुस्लिम युवकों को पीटा, फिर उनसे जबरन लगवाए 'जय श्री राम' के नारे

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

असम के बारपेटा जिले में चार उपद्रवियों ने तीन मुस्लिम युवकों की पिटाई की और उन्हें जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर किया. अभी दो सप्ताह पहले कुछ मुस्लिम युवकों को जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर करने पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के अनुसार, यह घटना फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज के पास स्थित ज्योति गांव इलाके में शुक्रवार तड़के तब घटी, जब चार बाइक सवार उपद्रवी एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और उसके एक कर्मचारी रकीबुल हक की पिटाई कर दी.

विदेशों में पढ़ाई या नौकरी करने वाले अलगाववादी नेताओं के बच्चों पर सरकार की नजर

वेस्ट बारपेटा ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, जाकिर हुसैन ने कहा, "उपद्रवियों ने कुर्बान खान और बुरान अली को भी पकड़ लिया, जो पास के एक टी स्टाल पर काम करते थे, और बगैर किसी वजह के उन्हें गालियां देने लगे और उनकी पिटाई की. बाद में उन्होंने तीनों को जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर किया." पुलिस ने कहा, "हमने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है. दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा." पुलिस ने कहा कि उपद्रवियों की मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है.

इनपुट- IANS

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: जय श्रीराम के नारे पर क्यों भड़क रही हैं ममता?