असम में बोले पीएम मोदी, भारत दुनिया में सबसे आकर्षक निवेश स्थल बन गया है

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज असम में ‘द एडवांटेज असम : ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2018’ का उद्घाटन किया.

असम में बोले पीएम मोदी, भारत दुनिया में सबसे आकर्षक निवेश स्थल बन गया है

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में बोले PM मोदी, देश में दोगुनी रफ्तार से काम हो रहा है

खास बातें

  • पीएम मोदी ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2018’ का उद्घाटन किया
  • उन्होंने कहा कि देश की सोच बदल रही है
  • 'देश दोगुनी रफ्तार के साथ काम कर रहा है'
गुवाहाटी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम में ‘द एडवांटेज असम : ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2018’ का उद्घाटन किया. असम में आज राज्य का पहला वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित हो रहा है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे आकर्षक निवेश स्थल बन गया और यही वजह है कि 2016- 17 में भारत में 60 अरब डालर का सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ. उन्होंने कहा कि देश की सोच बदल रही है. अब हमारा देश हताशा की जगह आशा और हौसले की बात करता है. देश में दोगुनी रफ्तार से विकास हो रहा है. पीएम मोदी ने यहां बजट में हेल्थ के लिए घोषित आयुष्मान योजना का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि ये अपने तरीके की दुनिया की सबसे बड़ी योजना है.

पीएम मोदी ने इस दौरान किसानों के बारे में कहा कि हमारी सरकार देश के किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य पर काम कर रही है. पीएम ने असम के बारे में कहा कि असम प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है एक्ट ईस्ट पॉलिसी लोगों को जोड़ रही है. उन्होंने वैश्विक निवेशक सम्मेलन में सभी का स्वागत किया.प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरा मानना है कि इंफाल से लेकर गुवाहाटी तक और कोलकाता से पटना तक पूर्वी भारत के विकास का नया केंद्र बनना चाहिए. आसियान-इंडिया भागीदारी भले ही 25 साल पुरानी हो, लेकिन आसियान के सदस्य देशों के साथ हमारे संबंध हजारों साल पुराने हैं.  ये एडवांटेज असम भारत-आसियान के लिए एक्सप्रेसवे है.’

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार पर राहुल गांधी का हमला, कहा- बजट पर सेंसेक्स ने 'अविश्वास प्रस्ताव' पारित किया

पीएम मोदी ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट में उत्तर पूर्वी राज्यों में असम का पहला स्थान है. उन्होंने कहा कि सरकार सभी योजनाओं को उस तरफ लेकर जा रही है, जहां गरीबों, निम्न-मध्यम वर्गों का कल्याण हो सके. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुवाहाटी पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया, जिसके बाद वो समिट में पहुंचे.

यह भी पढ़ें: परीक्षाओं के तनाव से निपटने के लिए पीएम मोदी के खास नुस्खे आज आएंगे सामने
  
इस समिट का इसका मुख्य लक्ष्य असम के भूरणनीतिक अवसरों और राज्य सरकार के नीतिगत सुधारों से विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिस्पर्धा को निवेशकों के सामने रखना है. असम में आज राज्य का पहला वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित हो रहा है, जहां वह राज्य में उपलब्ध विनिर्माण अवसरों और भूरणनीतिक अवसरों को घरेलू और वैश्विक निवेशकों के सम्मुख पेश कर उन्हें निवेश के लिए आमंत्रित करने का प्रयास करेगा.

यह भी पढ़ें: जेटली के बजट को ट्विटर यूजर्स ने बताया 'पकौड़ा बजट', लोगों ने ऐसे किया Troll

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘द एडवांटेज असम : ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2018’ का उद्घाटन करेंगे. इसका मुख्य लक्ष्य असम के भूरणनीतिक अवसरों और राज्य सरकार के नीतिगत सुधारों से विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिस्पर्धा को निवेशकों के सामने रखना है. असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा, ‘अभी तक 4,500 प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। इसमें 16 देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं.’

VIDEO:  बजट 'विकासोन्मुखी', भारत की प्रगति को गति देगा : पीएम मोदी
उन्होंने कहा, ‘भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे पहले ही आ चुके हैं. मुकेश अंबानी और रतन टाटा के भी सम्मेलन में शामिल होने की उम्मीद है.’


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com