विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2020

विधानसभा में BJP विधायक ने किया दावा: गोमूत्र, गोबर से हो सकता है कोरोना वायरस का इलाज

भाजपा की विधायक सुमन हरिप्रिया ने गोमूत्र और गोबर से कैंसर जैसी घातक बीमारियां ठीक होने का दावा भी किया.

विधानसभा में BJP विधायक ने किया दावा: गोमूत्र, गोबर से हो सकता है कोरोना वायरस का इलाज
भाजपा विधायक सुमन हरिप्रिया.
गुवाहाटी:

दुनिया जहां एक ओर कोरोना वायरस का इलाज ढूंढने के लिए नए-नए आविष्कार कर रही है वहीं असम में भाजपा की विधायक ने गोमूत्र और गोबर को इससे निपटने में मददगार होने की बात कह सबको चौंका दिया है. सुमन हरिप्रिया ने गोमूत्र और गोबर से कैंसर जैसी घातक बीमारियां ठीक होने का दावा भी किया. राज्य विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन मवेशियों की बांग्लादेश तस्करी के मामले पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, ‘हम सबको पता है कि गाय के गोबर के कितने फायदे हैं. इसी तरह गोमूत्र का छिड़काव इलाके को शुद्ध करने के लिए भी किया जाता है... मेरा मानना है कि इसी तरह गोमूत्र और गोबर से कोरोना वायरस भी ठीक हो सकता है.'

वहीं, चीन में कोरोनावायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,943 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 80,151 हो गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चीन में कोरोनोवायरस संक्रमण के 125 नए कन्फर्म मामलों और 31 मौतें होने की बात कही. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, सभी मौतें हुबेई प्रांत में हुईं. आयोग ने कहा कि इस बीच, 129 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं. सोमवार को 2,742 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 304 घटकर 6,806 हो गई.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- चार जानवर पालिए और गोबर-गोमूत्र से 20 लाख रुपये सालाना कमाइए

आयोग ने कहा कि मध्यरात्रि तक कन्फर्म मामलों की संख्या 80,151 तक पहुंच चुकी थी जिनमें 30,004 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, 47,204 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और 2,943 लोगों की मौत हो चुकी है. आयोग ने कहा कि 587 लोगों के अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है. आयोग ने कहा कि 40,651 लोगों को मरीजों के करीबी संपर्क में रहने के कराण चिकित्सा निगरानी में रखा गया है. सोमवार को 7,650 लोगों को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई.

प्रज्ञा ठाकुर के बाद अब केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने की गोमूत्र से कैंसर के इलाज की वकालत, कहा- इससे हो सकता है गंभीर बीमारियों का इलाज

मध्यरात्रि तक, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में दो मौतों सहित 100 मामलों की पुष्टि हुई थी, मकाऊ एसएआर में 10, और ताइवान में एक मौत सहित 41 मामलों की पुष्टि हुई थी. हांगकांग में 36 मरीजों, मकाऊ में आठ और ताइवान में 12 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
उज्जैन : महिला को पहले जबरन शराब पिलाया फिर बलात्कार किया, वीडियो वायरल
विधानसभा में BJP विधायक ने किया दावा: गोमूत्र, गोबर से हो सकता है कोरोना वायरस का इलाज
हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस की 34 उम्मीदवारों पर लगी मुहर, जानिए कब आएगी लिस्ट
Next Article
हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस की 34 उम्मीदवारों पर लगी मुहर, जानिए कब आएगी लिस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com