विज्ञापन
This Article is From May 15, 2019

गुवाहटी के शॉपिंग मॉल के बाहर हुए ग्रेनेड धमाके में 6 लोग घायल, इस उग्रवादी संगठन ने ली जिम्मेदारी

असम की राजधानी गुवाहटी के भीड़-भाड़ वाले शॉपिंग मॉल के बाहर बुधवार की शाम ग्रेनेड धमाके से 6 लोगों घायल हो गए.

गुवाहटी के शॉपिंग मॉल के बाहर हुए ग्रेनेड धमाके में 6 लोग घायल, इस उग्रवादी संगठन ने ली जिम्मेदारी
गुवाहटी में शॉपिंग माल के बाहर हुआ ब्लास्ट
नई दिल्ली:

असम की राजधानी गुवाहटी के भीड़-भाड़ वाले शॉपिंग मॉल के बाहर बुधवार की शाम ग्रेनेड धमाके से 6 लोगों घायल हो गए. दो घायल व्यक्तियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य घायलों को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. करीब 8 बजे हुए धमाके वाले जू रोड इलाके को पुलिस ने घेराव कर लिया है. हालात पर काबू पाकर पुलिस मौके पर मौजूद है. 

समय से पहले कैंपेन खत्म करने पर ममता बनर्जी का हमला- 'रोक का फ़ैसला EC का नहीं मोदी-शाह का'

परेश बरुआ के नेतृत्व वाले उग्रवादी संगठन उल्फा (ULFA) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि दो लोग एक मोटरसाइकिल से आए और उन्होंने रात लगभग आठ बजे चिड़ियाघर के ठीक सामने आर जी बरुआ रोड़ पर शॉपिंग मॉल के सामने एक ग्रेनेड फेंका.

अखिलेश यादव ने फिर किया कन्फ्यूज, योगी आदित्यनाथ जैसे दिखने वाले इस शख्स को खिलाई 'पूड़ी-सब्जी'

उन्होंने कहा, ‘प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार छह लोग घायल हो गए. मैं अभी मौके पर हूं.' पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस महानिदेशक कुलधर सैकिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पुराने वाहनों को कबाड़ में बदलकर नई गाड़ी खरीदने पर मिलेगी 1.5-3 प्रतिशत तक छूट :नितिन गडकरी
गुवाहटी के शॉपिंग मॉल के बाहर हुए ग्रेनेड धमाके में 6 लोग घायल, इस उग्रवादी संगठन ने ली जिम्मेदारी
'नया इतिहास लिखने निकला हूं, जल्द घोषणा करूंगा' : अगले राजनीतिक कदम को लेकर बोले चंपई सोरेन
Next Article
'नया इतिहास लिखने निकला हूं, जल्द घोषणा करूंगा' : अगले राजनीतिक कदम को लेकर बोले चंपई सोरेन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;