विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2021

गुजरात निकाय चुनावों में लड़ेगी AIMIM, ओवैसी बोले- 'हिंदू राष्ट्रवाद का मुकाबला भारतीय संविधान से करेंगे'

AIMIM गुजरात के नगर निकाय चुनावों में भारतीय ट्राइबल पार्टी के गठबंधन में पहली बार चुनाव लड़ रही है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर विपक्ष यहां बेहतर काम कर रहा होता तो उन्हें हैदराबाद से आना नहीं पड़ता.

गुजरात निकाय चुनावों में लड़ेगी AIMIM, ओवैसी बोले- 'हिंदू राष्ट्रवाद का मुकाबला भारतीय संविधान से करेंगे'
ओवैसी ने AIMIM के गुजरात के निकाय चुनावों में लड़ने की घोषणा की है.
अहमदाबाद:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में थे. यहां पर उनकी पार्टी अपने इतिहास में पहली नगर निकाय चुनावों में उतर रही है. ओवैसी ने यहां पर एक जनसभा में कहा कि उनकी पार्टी हिंदू राष्ट्रवाद का मुकाबला 'भारतीय संविधान और भारतीय राष्ट्रवाद से करना चाहती है.'

ओवैसी ने यहां कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि विपक्षी पार्टी, जो उनकी पार्टी को 'B टीम' बुला रही है, वो बीजेपी की ही विचारधार को अपनाकर उसका मुकाबला करना चाहती है. उन्होंने कहा कि 'AIMIM पर राजनीतिक षड्यत्रंकारी होने के आरोप लगे हैं. मैं कहता हूं कि आरोप लगाने वाले खुद ही साजिशकर्ता हैं. वो हिंदू राष्ट्रवाद का मुकाबला हिंदू राष्ट्रवाद से करना चाहते हैं. हम हिंदुत्व का मुकाबला संविधान और भारतीय राष्ट्रवाद के साथ करना चाहते हैं.'

कल ही AIMIM चीफ ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी गुजरात के नगर निगम के चुनावों में भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. ओवैसी ने कहा कि वो हैदराबाद से गुजरात इसलिए आए हैं क्योंकि यहां पर कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां अच्छा काम नहीं कर रही हैं. 

यह भी पढ़ें: ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट पर FIR को लेकर ओवैसी ने दिल्ली पुलिस पर कसा तंज - क्या अगला केस सैंटा क्लॉज़ के खिलाफ होगा?

उन्होंने कहा, 'अगर ये लोग अच्छे से काम कर रहे होते तो ओवैसी को यहां हैदराबाद से नहीं आना पड़ता. इन्हें प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से डर लगता है क्योंकि इन्हें भगवान से डर नहीं लगता, इन्हें बस अपनी जिंदगी से प्यार है. इन्हें मौत से डर लगता है... AIMIM के सदस्यों को बस अल्लाह से डर लगता है.'

बता दें कि गुजरात में- अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर और भावनगर- में 21 फरवरी को नगर निगम के चुनाव होने हैं.

पीएम मोदी ने 'राम कार्ड' को लेकर ममता बनर्जी को किया आगाह, बोले आपने कई गलतियां कीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com