
- ओवैसी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
- कहा- कांग्रेस का हो चुका है सफाया
- 'उसे ‘कैल्शियम का इंजेक्शन’ देकर भी नहीं बचाया जा सकता'
एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin owaisi) का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का सफाया हो चुका है और अब उसे ‘कैल्शियम का इंजेक्शन' देकर भी नहीं बचाया जा सकता है. वह 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनसभा को संबोधित कर रहे थे. ओवैसी ने दावा किया कि कांग्रेस नेतृत्व महाराष्ट्र और हरियाणा के महत्वपूर्ण चुनावों को नजरअंदाज कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘देश के राजनीतिक नक्शे से कांग्रेस का सफाया हो चुका है. अब उसे ‘कैल्शियम का इंजेक्शन' देकर भी जिंदा नहीं किया जा सकता.''
CM योगी ने अर्थव्यवस्था को लेकर मुगलों पर की टिप्पणी तो ओवैसी बोले- उन्हें कुछ पता ही नहीं
इससे पहले ओवैसी (Asaduddin owaisi) ने कहा था कि मौजूदा गोडसे गांधी के हिन्दुस्तान को खत्म कर रहे हैं. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था, 'गोडसे ने तो गांधी को गोली मारी थी, मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिन्दुस्तान को खत्म कर रहे हैं. जो गांधी को मानने वाले हैं, उनसे कह रहा हूं कि इस वतन-ए-अजीज को बचा लो.'
Video: लोकसभा में बोले ओवैसी- 'क्या अब मैं हिमाचल प्रदेश में खेत खरीद सकता हूं?'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं