विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2011

वन्यजीव संरक्षण समूह के छह अधिकारियों का अपहरण

गुवाहाटी: असम के मानस राष्ट्रीय उद्यान से हथियारबंद विद्रोहियों ने अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव संरक्षण समूह 'वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर' (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) के छह अधिकारियों को अगवा कर लिया है। इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकरी दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभयारण्य से शनिवार देर रात डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के छह अधिकारियों का अपहरण हो गया। बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के उप प्रमुख कम्पा बोर्गोयारी ने बताया, "करीब 20 की संख्या आए विद्रोहियों के एक समूह ने डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के छह अधिकारियों को अगवा कर लिया है। इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं।" बीटीसी एक स्वायत्त परिषद है और इसके सदस्य अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं। बोर्गोयारी ने बताया, "मानस उद्यान का निरीक्षण करने वाले अधिकारियों के साथ में स्थानीय संरक्षण समूह भी था लेकिन विद्रोहियों ने डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के अधिकारियों को ही केवल अगवा किया।" उन्होंने बताया, "डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के अधिकारियों की तलाश में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया है।" गौरतलब है कि इस इलाके कम से कम तीन प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन 'नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड' (एनडीएफबी), 'आदिवासी कोबरा फोर्स' और 'बिरसा कमांडो फोर्स' सक्रिय हैं। बोर्गोयारी ने बताया, "बंदूकधारियों ने नकाब पहन रखा था। हम इस सिलसिले में स्थानीय प्रशसान से मदद ले रहे हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वन्यजीव, संरक्षण, अपहरण