नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस बीजेपी में हुए शामिल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस बीजेपी में हुए शामिल

बोस ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

हावड़ा:

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं। चंद्र कुमार बोस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बड़े भाई शरत चंद्र बोस के पौत्र हैं।

बोस ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। अमित शाह ने एक जनसभा में 'भारत माता की जय' के उद्घोष के बीच उनको बीजेपी का झंडा थमाया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

55 वर्षीय चंद्र बोस अमिय नाथ बोस के बेटे हैं और वह 'द ओपन प्लेटफॉर्म फॉर नेताजी' नामक मंच के संयोजक हैं। इस मंच से नेताजी के परिजन और इतिहासकार जुड़े हुए हैं। यह मंच नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने को लेकर दशकों से अभियान चला रहा है। बोस ने लंदन के हेंडन कॉलेज से अर्थशास्त्र की शिक्षा हासिल की है।