विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2014

अरविंद केजरीवाल ने आचार संहिता का उल्लंघन किया : चुनाव आयुक्त एच एस ब्रह्मा

अरविंद केजरीवाल ने आचार संहिता का उल्लंघन किया : चुनाव आयुक्त एच एस ब्रह्मा
फाइल फोटो
नई दि्ल्ली:

चुनाव आयुक्त एच एस ब्रह्मा ने एनडीटीवी से कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजका और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

गुजरात में बुधवार को उनके दौरे के दौरान पुलिस ने उन्हें रोका था। लेकिन, पाटन के कलेक्टर ने एनडीटीवी से कहा था कि केजरीवाल ने किसी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि वह इस मामले में मुख्य चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट भेज देंगे।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को गुजरात के चार दिन के दौरे पर गए अरविंद केजरीवाल को पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था जो बाद में हिंसक हो गया। इस प्रदर्शन का असर देश के कुछ अन्य शहरों में भी देखने को मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, गुजरात दौरा, चुनावी आचार संहिता, चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Arvind Kejriwal, Arvind Kejriwal Cabinet, Model Code Of Conduct, Election Commissioner HS Brah