विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2014

अरविंद केजरीवाल का आरोप, बीजेपी कर रही है वोटर लिस्ट में हेरफेर की कोशिश

अरविंद केजरीवाल का आरोप, बीजेपी कर रही है वोटर लिस्ट में हेरफेर की कोशिश
अरविंद केजरीवाल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर दिल्ली में मतदाता सूची में हेरफेर करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि वह चुनाव आयोग में एक शिकायत दर्ज करवाएंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने एक फर्जी वोट के लिए 1500 रुपये और आप का वोट हटवाने (डिलीट) के लिए 200 रुपये देने का वादा किया है।

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, "बीजेपी के एक शीर्ष नेता ने दिल्ली के अपने सभी विधायकों को प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम 5,000 फर्जी वोट बनाने और आप के वोट को हटवाने (डिलीट) के लिए कहा है। नए फर्जी वोट के लिए घूस की रकम 1,500 रुपये है और वोट डिलीट करवाने के लिए 200 रुपये है।"

उन्होंने ट्विटर पर कहा, "हम सोमवार को दिन में 11 बजे निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलेंगे और औपचारिक शिकायत दर्ज करवाएंगे।" फरवरी में केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, भाजपा, दिल्ली में सरकार गठन, चुनाव आयोग, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, BJP, Delhi Government Formation, Election Commission